हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह ने EVM पर उठाया सवाल- बोले जब अमेरिका और जापान में EVM बेन है तो हमारे देश में क्यों नहीं …

हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्कू ने उठाए evm पर सवाल बोले एक बार बेलेट पेपर से भी चुनाव करा कर देख लो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा…

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस CM सुखविंदर सिंह एक बार फिर EVM पर सवाल खड़ा किया उन्होंने कहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम का एक बड़ा खेल है जिसकी वजह से बीजेपी जीती है..

https://www.facebook.com/share/v/WFQefiFzJstFSX8Y/?mibextid=roAVj8

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुझे करीब 50% वोट मिले.. जब के लोकसभा चुनाव में वह घटकर 20 से 25% रह गया ऐसा कैसे हो सकता है,,

सुखू ने कहा है कि 40000 से जीतने वाला विधायक लोकसभा में 40000 से कैसे हार गया,, उन्होंने कहा है कि इस बार लोकसभा के चुनाव बैलेट पेपर से करा कर देख लो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा,,

अमेरिका और जापान जैसे मुल्कों ने भी एवं का प्रयोग बंद कर दिया जबकि जापान तो ईवीएम का जन्मदाता है,, evm मे खेल हो सकता है इसलिए मेरी सरकार से अपील है इस बार बेल्ट पेपर से चुनाव हो ताकि जो शक हे वह दूर हो,,

Share
Now