हिज्बुल्लाह का इसराइल पर बड़ा ताबड़तोड़ हमला 80 से ज्यादा रॉकेट बरसाकर कई इजरायली नागरिक…

लेबनान से इस्राइली क्षेत्रों पर हिजबुल्ला का रॉकेट हमला, कई घायल

इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से करीब 80 रॉकेट इस्राइली शहर हाइफा और उसके खाड़ी के उपनगरों को निशाना बनाते हुए इस्राइल की सीमा में आ गिरे हैं। सेना ने कहा कि “हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हिजबुल्ला के हमलों का सामना करते रहेंगे।” इस ताजा हमले से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

हिजबुल्ला ने बताया है कि उनके लड़ाकों ने हाइफा के उत्तर में स्थित जेवुलोन सैन्य उद्योग बेस पर मिसाइल हमला किया है। इसके साथ ही, एकर शहर के उत्तर में श्रागा बेस और क्रेयोट क्षेत्र में भी मिसाइलों की बौछार की गई।

Share
Now