ओड़िशा से एक ऐसी खबर सामने आई है ,जो आपका दिल झकझोर कर रख देगी। एक माँ की ममता वहाँ शर्मसार हुई जब बोरे में बंद एक नवजात शिशु का शव कचरे के डिब्बे के पास मिला। इस खबर पर यकीन करना ज्यादा मुश्किल नहीं है ,क्युकी इस तरह की खबरे आए दिन हम सुनते रहते है। जहाँ दंपत्ति अपनी नन्ही से जान को कभी हॉस्पिटल के शौचलय में छोड़ जाते है ,तो कभी इस तरह कचरे के ढेर में फेक जाते है। इस तरह की खबरों का आना वाकई मानवता का खत्म होने का संकेत है। जहाँ माता पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है ,उसी के उलट इस तरह अपनी नन्ही सी जान को ,जिसने अभी दुनिया में कदम ही रखा हो ,उसको इस तरह कचरे के ढेर में फेखना मानवता और माता पिता की ममता पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द मृत नवजात शिशु के परिजनों की पहचान हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्ट : सुरभि दुबे