बंगाल में पंचायती चुनाव के बीच भारी हिंसा! हिंसा में 6 लोगो की मौत….

आज पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मतदान भारी हिंसा के बीच जारी है।

पूरे राज्य भर से जगह-जगह हिंसा, आगजनी, पथराव की खबरें आ रही हैं। पूरे राज्य में भारी तनाव फैला हुआ है। राज्य में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है।

राज्य में आज शनिवार सुबह 7 बजे पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से दोपहर तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 5 टीएमसी और 1-1 भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। वही जानकारी के मुताबिक हिंसा में निर्दलीय पार्टी के समर्थकों की भी मौत हुई है।

बता दें मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ कर दी गई है और मतपत्र लूट लिए गए है। इसी तरह की खबरें डायमंड हारबर से सामने आ रही हैं।

वही सूचना मिली है कि हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मार दी है।

Share
Now