ऊंच हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी वा मैदानी इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि से उत्तराखंड में 3 दिन शीतलहर की चेतावनी - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

ऊंच हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी वा मैदानी इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि से उत्तराखंड में 3 दिन शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जबकि देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इस कारण अगले तीन दिन तक प्रदेश में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बुधवार को राज्य के 2500 मीटर से ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। 1800 से 2500 मीटर तक के क्षेत्रों-मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी, मुक्तेश्वर,चकराता आदि जगहों पर भी बर्फबारी हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में यातायात में दिक्कत हो सकती है।


बारिश-बर्फबारी के चलते केदारनाथ, दुगलविट्टा, चोपता, तुंगनाथ, मदमहेश्वर आदि क्षेत्र बर्फ से अटे हैं। चोपता में मक्कू से आगे सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे समेत 12 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के 16, नौगांव के आठ व पुरोला के तीन गांव में बिजली पानी की आपूर्ति ठप हो गई। देहरादून में भी मंगलवार दोपहर बाद तेज बारिश के बाद सर्द हवाएं चलने से लोगों को परेशानी हुई। मसूरी में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई।  

Share
Now