बेमौसम बारिश से गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी छति

किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेमौसम बारिश से किसानों के फसल बर्बाद। महीनों की मेहनत से  किसानों की खेत में लगी फसल जब तैयार होती है तो उसे देखकर किसान खिलखिला उठते  हैं। लेकिन जब तैयार फसल किसी प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ जाती है तो  किसान परिवार के लिए खून के आंसू रोने वाले दिन आ जाते हें।बुधवार को ऐसा ही कुछ नजारा सामने आया।मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में बादलों के साथ तेज हवा भी चलने लगी।बेमौसम की बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी।बारिश के साथ तेज हवा से किसानों के खेत में लगी फसल को भारी क्षति हुई।खेतों में  गेहूं , आम,लीची,पशु चारा को भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।बुधवार की संध्या से अचानक बारिश के साथ चली तेज हवा ने अधिकांश खेतों में खड़ी अधिकतर गेहूं और पशु चारा की फसल को गिरा दिया।अब फसल गिरने से पैदावार पर बुरा असर पड़ने का अनुमान है।क्षेत्र के किसान नावकोठी के पैक्स अध्यक्ष बृजेश सिंह,दीपक कुमार,अजय सिंह,पहसारा के पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार, डफरपुर के पैक्स अध्यक्ष कुमार गणेश शंकर सिंह, समसा पैक्स अध्यक्ष पंकज कुंवर,डफरपुर  के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार पमपम,छतौना के शंभु सिंह,विरेन्द्र सिंह, पवन सिंह,गौतम गोस्वामी,समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू,रजाकपुर के मुखिया श्वेता भारती,पहसारा पूर्वी के मुखिया दिनेश यादव, पहसारा पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ उर्फ बुडुल सिंह आदि ने बताया कि गेहूं की फसल अभी तैयार नहीं हुआ है।इस बारिश और तेज हवा ने गेहूं, आम,लीची की फसलों को भारी क्षति पहुंचाया है।गेहूं खेतों में गिर जाने से गेहूं की दाना पतली होने की आशंका बढ़ गई है।वहीं मुखिया संघ के जिला महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने जिला प्रशासन से अविलंब किसानों को फसल छति मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Share
Now