हिजाब विवाद वाली मुस्लिम लड़की को घेरकर लड़कों ने लगाए जय श्रीराम के नारे लड़की का भी पलटवार उसने भी लगाई है नारे, देंखे वीडियो…..

कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद-अकेली मुस्लिम लड़की को घेरकर लड़को ने लगाए जय श्री राम के नारे,हिज़ाबी मुस्लिम छात्रा के कॉलेज पहुँचते ही भगवा गमछा डाले छात्रों ने उसे घेरकर लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे। अकेली मुस्लिम छात्रा ने भी उनसे ना डरते हुए लगाए ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे। कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को सुरक्षित परिसर पहुंचाया। कर्नाटक PES कॉलेज मंड्या का मामला

Share
Now