कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद-अकेली मुस्लिम लड़की को घेरकर लड़को ने लगाए जय श्री राम के नारे,हिज़ाबी मुस्लिम छात्रा के कॉलेज पहुँचते ही भगवा गमछा डाले छात्रों ने उसे घेरकर लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे। अकेली मुस्लिम छात्रा ने भी उनसे ना डरते हुए लगाए ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे। कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को सुरक्षित परिसर पहुंचाया। कर्नाटक PES कॉलेज मंड्या का मामला
हिजाब विवाद वाली मुस्लिम लड़की को घेरकर लड़कों ने लगाए जय श्रीराम के नारे लड़की का भी पलटवार उसने भी लगाई है नारे, देंखे वीडियो…..
