पुलिस वाला है, जान से मार दो’ खनन माफियो का खुलेआम आतंक….

कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें खनन माफियाओं ने एक पुलिस वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात एक दारोगा को खनन माफियाओं ने उनकी सोसाइटी के अंदर ही जान से मारने की कोशिश की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह घटना तब हुई जब दारोगा अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे। खनन माफियाओं ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमले में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर अवैध खनन के खतरे को उजागर कर दिया है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डरते। इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

Share
Now