कोरोना का कहर ; संक्रमण से कांग्रेस विधायक की मौत…

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. उनका एएमआरआई अस्पताल में इलाज चल रहा था. इन्ही कुछ
पिछले दिनों में विधायक जी का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गोई थी. तो वही सूत्रों से पता चला की सोमवार सुबह विधायक समरेश दास का निधन हो गया.

कोरोना का कहर पूरी दुनिया भर में जारी हे कई नेता, फ़िल्मी हस्तिया और कई लाखो सामान्य लोगो को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया. समरेश दास के निधन के साथ ही बंगाल में कोरोना से किसी टीएमसी विधायक की यह दूसरी मौत है. समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. इससे पहले तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी. कोरोना का संक्रमण पता चलने के बाद दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. घोष दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक थे.

कुछ समय पहले ही 60 साल के तमनोश घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. संक्रमण का पता चलने के बाद घोष को 23 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घोष का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था. बाद में जून के अंतिम हफ्ते में उनकी मौत हो गई थी. बंगाल में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. हालांकि रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है. मृतकों की तादाद 2200 से ज्यादा दर्ज की गई है.

Share
Now