- हाथरस गैंगरेप कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।
- पीएम मोदी ने सीएम योगी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
- इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है।
हाथरस घटना को लेकर पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी से बात की है. पीएम मोदी ने सीएम योगी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है..
हाथरस गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने SIT का गठन किया है. गृह सचिव की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया है. DIG चंद्र प्रकाश और IPS पूनम को इसका सदस्य बनाया गया है. घटना की तह तक जाने और समयबद्ध रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर की सुबह 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गाय. परिवार वालों का आरोप है कि सुबह साढ़े नौ बजे के करीब चार दबंगों ने लड़की के साथ गैंग रेप और दरिंदगी की. घटना के 9 दिन बाद लड़की होश में आई तो इशारों से अपना दर्द बयान किया.
पीड़िता को पहले अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया,
लेकिन अफसोस, यहां भी उस पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और कल सुबह उस लड़की ने दम तोड़ दिया. हाथरस पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है. योगी सरकार दस लाख रुपये मुआवजे का एलान भी कर चुकी है