मेवात हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार……

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मोनू मानेसर के बाद अब फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को ही मामन खान ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

मंगलवार को ही हरियाणा पुलिस ने हिंसा मामले में मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मोनू को राजस्थान पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया था। बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। हिंसा की यह आग कई इलाकों तक फैल गई थी। इसमें छह लोगों की जान गई थी। मामन खान को जांच एजेंसी ने दो बार पूछताछ का समन भेजा था। मगर वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। विधायक मामन खान पर नूंह घटना के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है।

Share
Now