Haryana: अब किसानों ने फिर से बीजेपी नेताओं को बनाया बंधक साथ बैठा कर किया …

केंद्र की तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। हरियाणा के नारनौंद में जहां शुक्रवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की कार पर हमला कर दिया, वहीं रोहतक जिले के किलोई गांव में प्रदर्शनकारी किसानों ने कथित तौर पर कई भाजपा नेताओं को बंधक बनाकर उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के रोहतक में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने राज्य के पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर समेत कई भाजपा नेताओं को गांव के एक मंदिर में बंधक बना लिया। प्रदर्शनकारियों ने इन नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी। इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रीत सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने इन 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी पर कानून बनने तक भाजपा-जेजेपी पार्टी नेताओं के बहिष्कार का आह्वान किया गया है। यह जानते हुए भी कि गांवों में उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाता है, ये नेता ग्रामीणों की अनुमति लिए बिना यहां आए। हमारी मांग है कि वे ग्रामीणों से माफी मांगें और दोबारा ऐसा न करें।

Share
Now