हरियाणा सरकार का नया तुगलकी फरमान! कांग्रेस बोली- ‘अब हरियाणा सरकार बेटियों की छातियां…..

फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती में महिलाओं की छाती मापने को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोला है. इसे तुगलकी फरमान बताया है.

राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पर जोरदार निशाना साधा है. फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती में लड़कियों की छाती मापने को लेकर सुरजेवाला ने सीएम खट्टर को घेरा है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान, अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे” फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए.

‘युवतियों की छाती नहीं मापी जाती’
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि 7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा गया है कि इन दोनों पोस्ट के लिए उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का अनएक्सपेंडेड चेस्ट 74 सैंटी मीटर व “एक्सपेंडेड चेस्ट” 79 सैंटी मीटर होनी चाहिए. क्या खट्टर -दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला एसआई पुलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की “छाती” नहीं मापी जाती?

Share
Now