हरियाणा: सचिवालय के बाहर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, गुरनाम चढूनी बोले……

हरियाणा:-करनाल में जिला सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है, आज तीसरा दिन है ऐसे में अलग अलग जगह से जहां किसान पहुंच रहे हैं वहीं किसानों के लिए गुरुद्वारों से लंगर भी आ रहा है। हीं पुलिस फ़ोर्स भी ज़िला सचिवालय के बाहर तैनात है। करनाल रेंज की IG ममता सिंह लगातार ज़िला सचिवालय के राउंड पर है, मीडिया से IG ममता सिंह ने कहा कि तीसरा दिन आज यहां धरने का है और पुलिस प्रशासन की तरफ से संयम बरता हुआ है,। एतीयात के मद्देनजर फ़ोर्स तैनात है पर अभी सब शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। किसान नेता बातचीत के लिए जिला सचिवालय के अंदर आते हैं ऐसे में बातचीत आगे कब होगे ये करनाल उपायुक्त जानकारी देंगे।

वहीं गुरनाम सिंह चढूनी मंच के पास सुबह अखबार पढ़ते नज़र आए, जिसके बाद उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार आसानी से मानने वाली नहीं और ना हम उठने वाले, वहीं पूरे देश में आंदोलन है इसलिए कुछ किसान नेता दूसरी जगह गए हैं। बहराल अगली बातचीत प्रशासन के साथ करनाल के जिला सचिवालय में किसान नेताओं के साथ कब होगी , इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन किसानों ने साफ कह दिया है, पहले करनाल के तत्कालीन SDM को सस्पेंड किया जाए उसके बाद हम यहां से उठेंगे।

Share
Now