June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Haridwar: खेत की बुवाई कर लौट रहा युवक गंगा में बहा-पुलिस और परिजन तलाश में जुटे!

रिपोर्ट हमजा राव।

हरिद्वार के सुल्तानपुर में गंगा पार खेत में गन्ने की बुवाई कर लौट रहा युवक गंगा की तेज धारा में बहकर लापता हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने गंगा में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों के साथ पुलिस अब भी युवक की तलाश में जुटी है।

भोगपुर गांव निवासी जहांगीर का खेत रामपुर रायघटी गांव के सामने गंगा पार स्थित है। शनिवार को वह अपने 21 वर्षीय बेटे रिजवान और कुछ ग्रामीणों के साथ गंगा पार गन्ने की बुवाई करने गए थे। शाम करीब चार बजे सभी घर के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि गंगा पार करते समय रिजवान तेज धारा में बह गया। बेटे को बहता देख जहांगीर के होश उड़ गए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ नदी में उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

रविवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने पुलिस और ग्रामीणों के साथ तलाशी अभियान चलाया, लेकिन रिजवान का कुछ पता नहीं चला। चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश जारी है।

Share
Now