हरिद्वार:AIIMS की जांच में हुआ खुलासा…पीड़ितों में मिला पशुओं की बीमारी का बैक्टीरिया! जानिए पूरी खबर

हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के पदार्था में बुखार पीड़ितों में पशुओं की बीमारी का बैक्टीरिया मिला है।

आपको बता दें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने क्षेत्र में एक कैंप के दौरान 30 स्थानीय पीड़ितों के सैंपल लिए थे।

सैंपल की जांच के बाद खुलासा हुआ कि पीड़ितों में पशुओं में पाई जानी वाली ब्रूसेला और लेप्टो स्पायरा बीमारी के लक्षण हैं।

एम्स ऋषिकेश और पशुपालन विभाग ने 30 व 31 अक्तूबर को पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया था।

एम्स में इनकी जांच की गई। इसमें 18 लोग लेप्टो स्पायरा और नौ लोग ब्रूसेला रोग से पीड़ित मिले।

बीमार मरीजों के सैंपल लिए गए और इसकी जांच की गई। शिविर में ब्र्रूसेला, टीबी, स्क्रब टाइफस, लैप्टो स्पायरा रोग के सैंपल लिए गए थे। मालूम हो कि पदार्था में बुखार से पहली मौत का मामला आया था।

Share
Now