टि्वटर पर हार्दिक पटेल बने आंदोलनजीवी- पीएम मोदी पर साधा निशाना…

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के प्रमुख चेहरे बनकर राजनीति में उभरे हार्दिक पटेल ने ट्विटर एकाउंट पर अपने नाम के आगे आंदोलनजीवी शब्द जोड़ा है।
उन्होंने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए आंदोलनजीवी से जुड़े बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसका विरोध किया है।

नेशनल डेस्क: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो में अपना नाम ‘आंदोलनजीवी हार्दिक पटेल’ कर लिया है। हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका आंदोलनजीवी वाला बयान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान है। पटेल ने ट्वीट किया कि हम सबके प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया, अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

PunjabKesari

हार्दिक पटेल के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रधानमंत्री के ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर नाराजगी जताई है। किसान मोर्चा की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री ने किसानों का अपमान किया है। किसानों ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को याद दिला देना चाहते हैं कि ये आंदोलन ही थे जिनकी वजह से इस देश को आजादी मिली थी।

PunjabKesari

ये कहा था पीएम मोदी ने
बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि कुछ ‘आंदोलनजीवी’ पैदा हुए हैं जो किसानों का फायदा उठा रहे  हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘आंदोलनजीवी’ खुद तो आंदोलन कर नहीं सकते लेकिन जहां कहीं आंदोलन हो रहा होता है वहां पहुंच जातेे हैं  फायदा लेने के लिए। पीएम मोदी ने का था कि ऐसे ‘आंदोलनजीवी’ आपको हर जगह मिल जाएंगे, इनको पहचानिए और इनसे सावधान रहिए।

Share
Now