बुआ को भगा ले गया भतीजा, भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज.. अगले महीने होनी थी बुआ की शादी…

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां भतीजे को अपनी ही बुआ से प्यार हो गया. वहीं लड़की के घर वालों ने आरोप लगाया कि प्यार में पड़े भतीजे ने अपने बुआ को डरा धमकार घर से उठाकर ले गया. दोनों ही नाबालिग है. शिकायत करने पर लड़के के घर वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

बुआ को भगा ले गया भतीजा
बता दें कि हमीरपुर के जिले मे मौदहा थाना कोतवाली क्षेत्र से बीते दिन एक नाबालिग लड़की लापता हुई थी. परिजनों ने बीती रात कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुआ की अगले महीने होनी थी शादी
लड़की के परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी तय हो गई थी। अगले महीने 21 तारीख को बारात आनी थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां भी की जा रही थी, इसी बीच अजय निषाद बेटी को घर से उठाकर ले गया है। इस घटना से पूरा परिवार टेंशन में है। इधर, मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मामले की जांच कराई जा रही है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस लगाई गई है। बताया कि जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

थाने पहुंची फैमिली ने लगाई ये गुहार
गौरतलब है कि 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोप गांव के ही अजय निषाद पर लगा है. जानाकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को लड़के की शादी होनी थी. लेकिन शादी से एक महीने पहले ही अजय अपनी रिश्ते की लगने वाली बुआ को लेकर रफूचक्कर हो गया. लापता हुई नाबालिग लड़की के पिता ने तहरीर के साथ ही आरोपी युवक का लीविंग सर्टिफिकेट दिखाते हुए बताया की युवक भी नाबालिग है.


युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जिस समय उसकी बेटी का अपहरण हुआ, तब बड़ी बेटी घर पर ही थी. अजय अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुसा और बेटी को डरा धमका कर जबरन उठा ले गया. पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि वह जब इसकी शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचा तो उसे जान माल की धमकी दी जा रही है. उसे अंदेशा है कि कहीं उसकी बेटी की हत्या ना कर दी जाए.

Share
Now