इज़रायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के चीफ याह्या सिनवर को एक हमले में मार गिराया है। उन्होंने कहा कि एक गांव में तीन अन्य लोगों के साथ याह्या सिनवर की मौत हुई है। साथ ही, इज़रायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह जंग तब तक खत्म नहीं होगी जब तक बंधक बनाए गए इज़रायली नागरिकों को रिहा नहीं किया जाता।
उन्होंने यह भी कहा कि याह्या सिनवर की मौत के बाद हमास का नियंत्रण कमजोर हो गया है। अब देखने वाली बात यह है कि इज़रायल को आगे कितना प्रतिरोध झेलना पड़ेगा। अभी तक हमास या स्वतंत्र सूत्रों ने इस मौत की पुष्टि नहीं की है, परंतु इज़रायली प्रधानमंत्री का कहना है कि फिंगरप्रिंट और डीएनए टेस्ट के बाद यह पुष्टि हो चुकी है कि याह्या सिनवर इस हमले में मारे गए हैं।