रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में बिजली का हाइटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। तार की चपेट में आने से आधा दर्जन महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई है। सभी घायल महिलाओं का इलाज बखरी पीएससी में चल रहा है। लोगों द्वारा बताया गया कि मोहनपुर वार्ड 7 निवासी छोटेलाल ठाकुर के दरवाजे पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था, तभी सत्संग स्थल के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गल कर नीचे गिर गया। तार गिरते ही चारों तरफ हाहाकार मच गया करंट के चपेट में आए महिलाएं पूरी तरह झुलसने लगी। प्राप्त सूचना के मुताबिक करंट की चपेट से मोहनपुर निवासी अरुण शर्मा की पत्नी विभा देवी, चंद्रभूषण चौधरी की पत्नी सुशीला देवी, चंद्रभूषण चौधरी की पुत्री रानी कुमारी, निरंजन चौधरी की पत्नी रंजू देवी,परमेश्वर महतो की पत्नी गायत्री देवी, उदयपुर निवासी गूलो महतो की पत्नी कलावती देवी,भुईधारा निवासी महेंद्र महतो की पत्नी अहिल्या देवी झुलस गई है। सभी महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीण लोगों ने बताया कि जब तक बिजली विभाग को हाइटेंशन तार गिरने की सूचना दी गई तब तक कई महिलाएं के साथ बड़ी अनहोनी घटित हो गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। बेहतर इलाज के लिए घायल को बेगूसराय रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार, एएसआई रवीन्द्र प्रसाद, उमेश यादव, सज्जन यादव,पीटीसी शंभु राय पीएचसी पहुंच घायल महिलाओं का हाल-चाल जाना।
