ग्वालियर में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या…

Gwalior Firing: ग्वालियर का बहोड़ापुर थाना क्षेत्र आज सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बुलेट पर सवार 4 बदमाशों ने जिम संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी. बदमाशों ने नजदीक से 5-6 राउंड जिम संचालक पर फायर किया जिसके बाद जिम संचालक जमीन पर गिर पड़े और मौत हो गई. हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल पसर गया. जानकारी के मुताबिक बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले जिम संचालक पप्पू राय की आज सुबह बुलेट सवार 4 बदमाशों ने हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए.

मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम संचालक की गोली मारकर हत्या

घटना उस समय हुई जब जिम संचालक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. पप्पू राय घर से कुछ दूर ही गए थे कि बुलेट पर सवार 4 बदमाश आये और निशाना लगाते हुए 5 से 6 राउंड फायर कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार वाले बाहर आये और घायल पप्पू राय को अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सनसनीखेज घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पता चल सकेगा

Share
Now