गुरुग्राम पुलिस ने साइको किलर को किया गिरफ्तार, फेमस होने के लिए करता था मर्डर…

गुरुग्राम पुलिस ने तीन रात में तीन हत्याएं करने के आरोपी साइको किलर 22 वर्षीय मोहम्मद रजी को गिरफ्तार कर लिया है। ‘सनकी रजी’ क्राइम जगत में फेमस होने के साथ ही चाहता था कि लोग उसके नाम से खौफ खाएं, लेकिन उसे इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि वह कभी पकड़ा भी जाएगा। हत्या को अंजाम देने के बाद वह मौके पर कोई सबूत भी नहीं छोड़ता था।  

अपराध शाखा पालम विहार और सेक्टर-40 पुलिस ने तीन हत्याएं करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने पहचान छिपाने के लिए हत्या करने के बाद एक मृतक की गर्दन काटकर शव से दूर फेंक दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीन हत्याएं करने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने तीनों हत्याएं लूट के लिए की थीं। पुलिस हत्याओं में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए उसे रिमांड पर लेगी।

एसीपी अपराध प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि पुलिस को विजिलेंस ऑफिस सेक्टर-47 के सामने सीवर के पाइप में शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस को मृतक के शव के पास एक आधार कार्ड मिला। इससे मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम चितकुरा, बिलोना, चितरारी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई योगेश ने बताया कि उसका भाई दीप प्लाजा गुरुग्राम में पिछले लगभग 15 साल से नौकरी कर रहा था। उसने शव की पहचान अपने छोटे भाई राकेश (26)के रूप में की है

Share
Now