Gurugram Namaz: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर दिया बड़ा बयान l…..

Gurugram Namaz Row: गुरुग्राम में आज शुक्रवार को एक बार फिर खुले में नमाज का विरोध किया गया. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी पूरे मामले पर बयान आया है. सीएम खट्टर ने कहा कि कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है उसमें हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. नमाज पढ़ने की यह प्रथा जो खुले में हुई है, यह बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. बता दें कि आज हिंदू संगठनों ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 में खुले में नमाज का विरोध किया. ये विरोध लगातार जारी है.

आज गुरुग्राम के सेक्टर-37 में नमाज नहीं पढ़ी गई. वहां पर मुस्लिम  समुदाय के कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे थे लेकिन हिंदू संगठन ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा.  आस-पास के कई गांव के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए. इतना ही नहीं, हिंदू संगठन ने एलान कर दिया कि अगले शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-37 में नमाज वाली जगह फिर पूजा की जाएगी और भंडारे का आयोजन का आयोजन किया जाएगा.

Share
Now