गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के नए राज्यपाल- पंजाब सहित कई और राज्यों को भी मिले…

हाइलाइट्स

  • रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्‍तराखंड के नए गवर्नर
  • बेबी रानी मौर्य के इस्‍तीफा देने के एक दिन बार नए राज्‍यपाल की घोषणा
  • बनवारी लाल पुरोहित पंजाब तो आरएन रवि बने तमिलनाडु के नए गवर्नर
  • असम के राज्‍यपाल जगदीश मुखी को नगालैंड का अतिरिक्‍त प्रभार मिला

देहरादून


लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है, जबकि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का तबादला पंजाब कर दिया गया है। बनवारी लाल पुरोहित के बदले आरएम रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त असम के गवर्नर जगदीश मुखी को नागालैंड के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी गई है। राष्‍ट्रपति भवन से जारी एक आदेश में इन राज्‍यपालों के नाम की घोषणा की गई। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह डेप्‍युटी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ भी रह चुके हैं। मिलिट्री ऑपरेशन के एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल के रूप में वह चीन से जुड़े मामले को भी संभाल चुके हैं।

महत्‍वपूर्ण सैन्‍य बैठकों के लिए वह सात बार चीन जा चुके हैं। उन्‍होंने दो विश्‍वविद्यालयों से एमफिल की डिग्री ली है।आपको बता दें उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 8 सितंबर को अपना इस्तीफा दिया था।


सैनिक बाहुल्य राज्य में सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल को राज्यपाल बनाना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। बीजेपी का यह कदम रिटायर्ड कर्नल कोठियाल को सीएम फेस बनाकर फौजी वोट बैंक को रिझाने की कोशिश में लगी आम आदमी पर्टी के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकता है।

सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने गुरमीत सिंह को राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है।

Share
Now