गुर्जर नेता बैंसला ने राहुल को दी चेतावनी कहा पायलट को CM बना कर ही भारत जोड़ो यात्रा लेकर राजस्थान आए! नहीं तो…..

बैंसला ने कहा कि अब समय आ चुका है। बनाना है तो बनाएं नहीं तो सीधे तौर पर मान कर दें। हम चार साल से इंतजार कर रहे हैं और कब तक करेंगे। अगर, राहुल गांधी पायलट को सीएम नहीं बनाते हैं तो भारत जोड़ो यात्रा का विरोध होगा।

दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विवाद गहराजा जा रहा है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी दी थी। वह अब भी अपने बयान पर अडिग हैं। मंगलवार को विजय बैंसला ने गुर्जर सीएम बनाए जाने की बात कही।

बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिए थे, हमने एमएलए नहीं, मुख्यमंत्री चाहिए। 3 दिसंबर को राहुल गांधी पायलट को मुख्यमंत्री बनाकर उनके साथ राजस्थान आएं। ऐसा हुआ तो पूरा समाज उनका स्वागत करेगा, नहीं तो वह फिर हमारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहे। अगर, हमें जवाब नहीं मिले तो विरोध निश्चित है।

बैंसला ने कहा कि अब समय आ चुका है। बनाना है तो बनाएं नहीं तो सीधे तौर पर माना कर दें। हम चार साल से इंतजार कर रहे हैं और कब तक करेंगे। आठ गुर्जर विधायक हैं किसी को भी सीएम बना दो।

दरअसल, विजय बैंसला मंगलवार को दौसा जिले में थे। जहां उन्होंने एक होटल में गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार के पास 2019 और 2020 का समझौता अटका हुआ है। जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। युवाओं को राहुल गांधी से धोका मिला है, हमारे युवाओं ने एक जुट होकर भाजपा के 13 गुर्जर विधायकों को निपटा दिया, लेकिन समाज को क्या मिला? अब हमें सिर्फ तीन दिसंबर का इंतजार है।

Share
Now