iPL 2022 की बादशाह बनी गुजरात की टीम! आते ही जमाया खिताब पर कब्जा

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

GT Vs RR Ipl 2022 final live score- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। गुजरात टाइटंस की घातक गेंदबाजी के सामने टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना सकी। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान तीन विकेट लिए। गुजरात ने इस लक्ष्य को 11 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने नाबाद 45, मिलर ने नाबाद 32 और हार्दिक पांड्या ने 34 रनों की अहम पारी खेली।

GT vs RR Ipl 2022 live match- गिल के छक्के से गुजरात बनी चैंपियन
19वां ओवर लेकर आए मेकॉय की पहली गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में गिल ने शानदार छक्का लगाया और टीम को खिताब जिताया। गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी अपने नाम की। राजस्थान को उन्होंने 7 विकेट से धूल चटाई।

Share
Now