Gujarat: भरूच में बड़ा हादसा- कोविड सेंटर में भीषण आग लगने से 18 की मौत…

Gujarat: गुजरात के भरूच जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल (Fire in Patel Welfare Hospital) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां देर रात आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ, जहां कोरोना मरीजों (Corona Patient) के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग 

भरूच पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भरुच में रात करीब 12:30 बजे पटेल वेलफेयर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में आग लगने की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई.’ वहीं भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि बाद में इसपर काबू पा लिया गया.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 18 लोगों की जान गई है जबकि आग लगने के तुरंत बाद यह खबर आई कि आग लगने से 12 लोगों की मौत हुई है.

Share
Now