पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अवैध आतिशबाजी के खिलाफ चलाये अभियान में मिली बड़ी सफलता….

पुलिस अधीक्षक शामली  सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध रूप से भंडारित आतिशबाजी/बारुद की बरामदगी के लिए चलाए गए दो दिवसीय चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गांव मवी में अवैध आतिशबाजी निर्माण एवं उसके भंडारण की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को अवैध पटाखा, पटाखा बनाने की सामग्री एवं 05 कुंतल कच्चा बारूद सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के दो साथी मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि उनके द्वारा गाँव मवी में अवैध रूप से आतिशबाजी तैयार कर, पंजीठ की आतिशबाजी फैक्ट्री को सप्लाई देते थे । परन्तु कुछ समय पहले पंजीठ में आतिशबाजी फैक्ट्री बन्द हो गई । जिसके बाद आतिशबाजी की सप्लाई के लिए कैराना में सम्पर्क किया गया और राशिद की भूरा रोड़ की आतिशबाजी फैक्ट्री में माल तैयार कर सप्लाई की जा रही थी ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-अंजू पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम मवी थाना कैराना जनपद शामली ।
2-गुलशन पुत्र शराफत निवासी वार्ड नं0 11 सब्जी मण्डी के पास जनपद पानीपत (हरियाणा) ।
फरारः-
1.लियाकत पुत्र शराफत निवासी वार्ड नं0 11 सब्जी मण्डी के पास जनपद पानीपत (हरियाणा) ।
2.अहसान पुत्र नामालूम निवासी माझी कालोनी थाना किला जनपद पानपीत (हरियाणा) ।
बरामदगी का विवरणः-
1- 04 पेटी तैयार शुदा पटाखे (कोरसायर ग्रीन क्रैकर ब्राण्ड, 15 पेपर ट्यूब खाली पेटी व 10 पेटी पेपर पैकिंग, 250 खाली कार्टून तैयार)
2- 24 पेटी मिश्रित फुलझडी (गोल्ड मोहर व अनार मार्का, नटराज पायरोटेक तैयार शुदा
3- 20 पैकेट बोरी कार्टून तैयार शुदा ।
4- 05 कुंतल कच्चा बारुद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना कैराना जनपद शामली ।
2- का0 नीतेश कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
3- का0 ललित कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
4- का0 अमित सांगवान थाना कैराना जनपद शामली ।

Share
Now