सहारनपुर– आज ग्राफ़िक डिजाइनर एवं आर्टिस्ट अम्मार आब्दी ने सय्यद अली अब्बास (IPS) ए.एसपी , क्षेत्राधिकारी सदर सहारनपुर को अपने हाथ से बनाया गया स्केच भेंट किया। जिसको देख कर वह बहुत खुश हुए। इसी के साथ उन्होने अम्मार की कला की प्रशंसा भी की।
बता दे कि अम्मार को कुछ समय पूर्व ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक्सक्लूसिव टैलेंट अवार्ड मिला था इसके अलावा अंतिम विकल्प न्यूज़ में सीईओ के रूप में जुड़े हैं एवं ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंटी क्राइम सेल के राष्ट्रीय प्रभारी भी है। इस मौके पर डा.अथर अब्बास ,तालिब ज़ैदी (शूटर ),रविश आब्दी, शबी हैदर आब्दी, मास्टर फैज़ान सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
ग्राफ़िक डिजाइनर एवं आर्टिस्ट अम्मार आब्दी ने (IPS)सय्यद अली अब्बास ए.एसपी को अपने हाथ से बनाया गया स्केच किया भेंट….
