कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को कानूनी पचड़ो से बचाए सरकार: अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को किसी भी तरह के कानूनी पचड़ो से सरकार बचाए। पूनावाला ने कहा कि अगर वैक्सीन का किसी पर उलटा या खतरनाक असर हो तो कंपनी की इसके प्रति कोई जवाबदेही नहीं होनी चाहिए। पूनावाला ने यह बयान वैक्सीन बनाने के रास्ते में आने वाली चुनौतियों को लेकर आयोजित एक वर्चुअल पैनल चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि अगर कंपनियां इस तरह के कानूनी मामलों में फंसी तो वे दिवालिया या दिग्भ्रमित हो सकती हैं। पूनावाला के मुताबिक, उनकी कंपनी सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखने की योजना बना रही है। उनका कहना है कि सरकार यह नियम बनाए कि वैक्सीन निर्माताओं पर किसी भी तरह के कानूनी मामले दर्ज न किए जाएं।

पूनावाला ने कहा कि इस महामारी के दौर में ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर केस दर्ज होगा, तो इससे बाकी लोगों में वैक्सीन लगवाने से डरेंगे। इसलिए सरकार को ऐसा कानून लानना चाहिए जिससे कंपनियां कानूनी मामलों से निपटने की जगह वैक्सीन बनाने पर ध्यान दे सकें।

Share
Now