सरकार हमें हल्के में ना लें 2024 तक भी हम करेंगे आंदोलन – राकेश टिकैत..

 नए कृषि कानूनों पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे किसान अपनी मांगों को लेकर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक बार फिर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है।

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के जत्थों के चलते दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़कों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है। किसानों ने निर्णय लिया है कि यूपी गेट पर धरना अभी जारी रहेगा। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि लंबे समय तक यहां रुकना पड़ सकता है। वहीं भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो 2024 तक भी किसान धरना देता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

Share
Now