उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारकों को सरकार की सौगात, कोरोना मरीजों को फ्री मिलेगा प्लाज्मा और प्लेटलेट

उत्तराखंड सरकार ने राज्य आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी हैं। राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जिन के पास आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड हैं। योजना के अंतर्गत कहा गया है कि अगर किसी मरीज को प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है तो उसे प्लाज्मा या प्लेटलेट फ्री मुहिया कराई जाईगी। बशर्ते मरीज के पास गोल्डन कार्ड होना चाहिए।  

बता दें कि आयुष्मान योजना में प्लाज्मा और प्लेटलेट के लिए अलग से पैकेज होगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को सरकार की ओर से प्लाज्मा- प्लेटलेट के तय किए रेट को पैकेज में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार ने पहली बार प्लाज्मा और प्लेटलेट के रेट तय किए हैं। जिसमें मेडिकल कॉलेजों औऱ अस्पतालों के जनरल वार्ड में भर्ती के लिए 9000 रुपये और निजी अस्पतालों में भर्ती होने के लिए मरीजों को 12 हजार रुपये देने होंगे।

Share
Now