ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर. डॉ. पी .के भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने सहारनपुर के मिर्ज़ापुर पोल स्थित अपूर्वा इंटर कॉलेज में 140 छात्र-छात्राओं को करियर के विकल्प चुनने के उद्देश्य से एक व्यापक करियर कॉउंसलिंग सत्र का आयोजन किया I
इस कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने किया एवं प्रशिक्षणकर्ता के रूप में असिस्टेंट गुरदीप पंवार ने वहां उपस्थित बच्चो ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, ग्लोकल यूनिवर्सिटी में उपलब्ध सभी पैरामेडिकल कोर्स के बारे में गहराई से समझाया l इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर शेख अब्दुल वासे ने बच्चों को सभी पैरामेडिकल कोर्स के महत्त्व के बारे में बताया I
इस कार्यक्रम में उपरोक्त गणमान्य
सहित अपूर्वा कालेज के प्रिंसीपल, शिक्षकगण व भरी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।