बॉलीवॉल में घोघा की टीम बनी विजेता, अतिथियों ने किया सम्मानित….

बरहरवा;-प्रखण्ड के आहूतग्राम पंचायत अंतर्गत रहमतपुर ग्राम में वॉलीवाल टूर्नामेंट कार्यक्रम का यूथ क्लब रहमतपुर की ओर से किया गया।फाइनल मुकाबला घोघा बनाम सुसानी टीम के बीच खेला गया।जिसमें विजेता टीम घोघा बने।अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता को तीन हजार रुपये एवं कप देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम,पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार,बरहरवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,बरहरवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सैफ आलम,मुखिया सोनोत टुडू, इस्माइल,दिलदार आलम,रबीउल इसल थे।कार्यक्रम का आयोजन नाबिदअंजुम,सनाउल्लाह,रियाज,वसीम अकरम,हनीफ,तौफीक आलम,परवेज आलम ने किया।कमेंटेटर मनवर आलम ने किया,जबकि अंपायर की भूमिका मौऊद आलम,मुजीबुरर्राहमान ने किया।स्कोरर की भूमिका सलीम सेख ने निभाई।

Share
Now