हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी गिरफ्तार झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों को बांग्लादेशी बता किया था हमला…

  • गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की.
  • इतना ही नहीं उनकी झुग्गियों को तोड़कर आग भी लगा दी.
  • पिंकी चौधरी के साथ उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

गाजियाबाद:

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिंकी चौधरी ने मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में झुग्गियों में रह रहे लोगों पर समर्थकों के साथ हमला किया था। पिंकी चौधरी ने इन्हें बंग्लोदेशी बताया था जबकि पुलिस की ओर से बताया कि परिवार यूपी के शहाजहांपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शनिवार को ही पिंकी चौधरी समेत 20 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।


पुलिस वीडियो पर संज्ञान लेती तो यह नौबत ना आती..


हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में पिंकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी थी कि 24 घंटे में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके तो हम गाजियाबाद में रह रहे बांग्लादेशियों का यही हाल कर देंगे। गाजियाबाद में रह रहे बांग्लादेशी हिंदू रक्षा दल के रडार पर हैं। सबको चुन-चुनकर मारूंगा। अपने हिंदु भाईयों और अपने परिवारों पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा, इसके लिए चाहें मुझे किसी हद तक जाना पड़े। पिंकी चौधरी के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को यूटयूब ने वायोलेंट बताते हुए हटा दिया था, लेकिन पुलिस को वीडियो में वायोलेंस नजर नहीं आई। गाजियाबाद पुलिस ने यदि वीडियो पर संज्ञान लिया होता तो झुग्गियों में रह रहे गरीबों का यह‌ हाल न होता।

शुक्रवार को भी पुलिस ने ढील दी
शुक्रवार शाम को जब हिंदू रक्षा दल चीफ पिंकी चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ झुग्गियों में रह रहे लोगों को खींच खींच कर डंडे बरसा रहे थे तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस सख्ती से पेश नहीं आई। शनिवार को पिंकी चौधरी ने वीडियो वायरल कर खुद इस मामले की जिम्मेदारी ली और आगे भी ऐसा करने के लिए चेताया तब जाकर मधुबन बापूधाम पुलिस ने पिंकी चौधरी समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पिंकी चौधरी इससे पहले भी इंटरनेट पर वीडियो अपलोड कर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बयान देते रहे हैं लेकिन पुलिस इन्हें गंभीरता से नहीं लेती।

2023 में खुली थी पिंकी चौधरी की हिस्ट्री शीट : गाजियाबाद के वि‌भिन्न थानों में दर्ज हैं 14 मुकदमें
‌हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र चौधरी पुत्र सुखवीर चौधरी के खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज हैं। राजेंद्र नगर सेक्टर- तीन में रहने वाले पिंकी चौधरी के खिलाफ साहिबाबाद थाना पुलिस ने 6 अक्टूबर, 2023 को हिस्ट्रीशीट खोली थी। जिसका नंबर एचएस 9ए है। पिंकी चौधरी के खिलाफ पहला मुकदमा 2016 में विजयनगर थाने में जल निकास अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था। उसके बाद आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट समेत आईपीसी की संगरन धाराओं के तहत गाजियाबाद के साहिबाबाद, कविनगर, नंदग्राम, मसूरी और शालीमार गार्डन थाने में मुकदमे दर्ज हैं। सबसे ज्यादा सात मुकदमें साहिबाबाद थाने में दर्ज हैं।

Share
Now