वाराणसी के लिए सीवान से 11 नवम्बर तक चलेगी विशेष मेमू ट्रेन

सीवान : रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05176 व 05175 वाराणसी सिटी – सीवान दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलान वाराणसी सिटी एवं सीवान के बीच 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक प्रतिदिन 06 फेरों के लिए मेमू रेक से किया जायेगा । वाराणसी रेल मंडल के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05176 वाराणसी सिटी – सीवान विशेष गाड़ी 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 08:45 बजे प्रस्थान कर वाया औडिहार, मऊ, भटनी सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14:15 सीवान पहुंचेगी । वहीं वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05175 सीवान – वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी सीवान से 15:15 बजे प्रस्थान कर वाया भटनी, मऊ, औडिहार सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20:45 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी ।

Share
Now