मध्य प्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने जॉर्ज कुरियन उन्होने कहां केरल और मध्य प्रदेश का रिश्ता हुआ और मजबूत…

सांसद ने कहा रिश्ता हुआ और मजबूत, मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जॉर्ज कुरियन ने भाजपा और एमपी के लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा, केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड से उभरने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

अपने निर्वाचन क्षेत्र से कुरियन ने कहा कि केरल व मध्य प्रदेश का रिश्ता और मजबूत हुआ

सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कुरियन को मंगलवार को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र से कुरियन ने कहा कि केरल व मध्य प्रदेश का रिश्ता और मजबूत हुआ। केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया, राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जॉर्ज कुरियन ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया।बीजेपी उन्हें उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया था, जहां उनके अलावा किसी और प्रत्याशी का फॉर्म नहीं होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. जॉर्ज कुरियन ने सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ विधानसभा पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर से निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया है, इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की सियासत में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है,राज्यसभा में निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य, NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ाराज्यसभा में निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य, NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा।

जॉर्ज कुरियन ने भी पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और केरल का रिश्ता मदद का रिश्ता है

जॉर्ज कुरियन के राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने बधाई दी. उन्होंने कहां कि यह मध्य प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि जॉर्ज कुरियन राज्यसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं जॉर्ज कुरियन ने भी पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और केरल का रिश्ता मदद का रिश्ता है, उनको खुशी जाते हुए दोनों राज्यों की मजबूती के लिए बात कही है, केरल की बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 20 करोड़ की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार का आभार जताता हूं. हम सब मिलकर काम करेंगे,फिलहाल स्थिति साफ करते हुए बता दें, मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले जॉर्ज कुरियन पहले ईसाई सांसद बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसकी खासियत है कि वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं,फिलहाल कुरियन मोदी सरकार में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इससे पहले वह बीजेपी के संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. मोदी सरकार-3 में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था. तब वह किसी सदन के सदस्य नहीं थे, लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेज दिया है।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now