एक शानदार खिलाड़ी और सांसद ही नहीं एक बेहतरीन पिता भी हैं गौतम गंभीर!…..

गौतम गंभीर एक शानदार पिता के साथ-साथ एक मस्त मौला इंसान हैं, भारत के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेला हैं, गंभीर ने बेटी को दिया है दुनिया का सबसे खूबसूरत नाम, जिसने भी सुना उन्होंने प्रशंसा की:
गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ। उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं एवं माँ का नाम सीमा गंभीर (गृहिणी ) है। गौतम की एकता नाम की एक छोटी बहन भी है, जो उससे दो साल छोटी है, लेकिन उनका पालन-पोषण उनके दादा-दादी ने 18 दिन की उम्र से किया था! वह मॉडर्न स्कूल, दिल्ली जाते थे और उन्होंने हिंदू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जो दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है। अगर आपके भी बच्‍चे हैं तो आपको लगता होगा कि सिर्फ आपने ही अपने बच्‍चे के लिए नाम सिलेक्‍ट करने में मेहनत की है जबकि असल में ऐसा नहीं है। आम लोगों की तरह ही सिलेब्रिटीज भी अपने बच्‍चे के लिए परफेक्‍ट नाम चुनने में काफी मशक्‍कत करते हैं। उदाहरण के तौर पर युवराज सिंह ने अपने बेटे को इंग्लिश नाम दिया है, वहीं विराट कोहली ने बेटी के लिए ट्रेडिशनल नाम ढूंढकर निकाला है। क्रिकेट खिलाडियों के बच्‍चों के नाम सुनने के बाद आप समझ जाएंगे कि इन लोगों को भी बेबी नेम चुनने में काफी समय लगता है। बताते चलें, एक शानदार करियर के बाद, गंभीर ने 2018 में क्रिकेट से संनयास ले लिया और 22 मार्च 2019 को भाजपा में शामिल हो गए। आम लोगों की तरह सिलेब्रिटीज और क्रिकेट खिलाड़ी भी बहुत सोच-समझकर अपने बच्‍चों का नाम रखते हैं। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपनी बेटी को बड़ा ही सुंदर नाम दिया है। उनकी बेटी के नाम से आप भी अपनी बेबी गर्ल के नाम के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी बेटी के लिए बड़ा प्‍यारा और यूनीक नाम चुना है। गौतम के दो बेटियां हैं और उन्‍होंने अपनी दोनों बेटियों को ही बड़ा प्‍यारा नाम दिया है। गौतम के साल 2014 में पहली बेटी ने जन्‍म लिया था। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि गौतम गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी को क्‍या नाम दिया है और उसका क्‍या मतलब है। गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी को आजीन नाम दिया है। आजीन एक अरबी नाम है जिसका मतलब होता है सुंदर। सच में गंभीर की बेटी का नाम ही नहीं बल्कि उसका मतलब भी दिल को छू लेने वाला है। शायद हर पिता अपनी बेटी के लिए इस तरह का ही नाम चाहता है। जहां उनके दोस्त और प्रशंसकों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दीं। वहीं बुधवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने अपनी दोनों बेटियों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा, ‘छोटी सी राजकुमारी जो हमारे दिलों पर राज करती हैं। आजीन और अनैजा। आगे भी इसके विषय में जानकारी देते रहेंगे।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा (रांची)

Share
Now