नाबालिग युवती से गैंगरेप- अधमरा कर घर के बाहर फेंका-5 पर मामला दर्ज….

रामपुर के टांडा में नाबालिग युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, युवती का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है.मामला रामपुर के टांडा क्षेत्र का है.

गांव के रहने वाले एक शख्स का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी से गांव के ही 5 युवकों ने गैंगरेप किया है. पिता के मुताबिक, 14 साल की नाबालिग बेटी और बीवी नीचे सो रहे थे. तभी गांव के कुछ युवक बेटी का मुंह बंद कर अपहरण कर ले गए. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी सुबह नाबालिग को घर के पास में अधमरा हालत में छोड़ कर भाग गए.

पत्नी का चल रहा इलाजशख्स ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी का दिमाग का इलाज चल रहा है. वे नशे की दवाई खाकर सोती हैं. ऐसे में गांव के कुछ युवक आए और मुंह में कपड़ा लपेट कर बेटी को उठा ले गए. उसके साथ तीन घंटे रखकर रेप किया गया. बाद में उसे घर के बाहर छोड़ दिया.

5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही पांच युवकों वसीम, सानिब, नजीब, शफीक, और नाजिम के खिलाफ धारा 452,376 D, 3(2)(V),3,4 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.’एक दूसरे को जानते थे लड़का-लड़की’इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत मिली है.

इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़के और लड़की की बात होती थी और दोनों एक दूसरे से परिचित थे. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

Share
Now