खतरे के निशान पर बह रही गंगा,जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट……..

प्रदेश में भारी बारिश के बीच हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है। बता दें दोपहर 2 बजे भीमगोड़ा बैराज पर दर्ज किए गए गंगा के जलस्तर के रिकॉर्ड में गंगा 293.40 मीटर है। जबकि गंगा का चेतावनी रेखा निशान 293 मीटर है।

इससे गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर गंगा बह रही है। वहीं, गंगा खतरे के निशान 294 मीटर के पास भी पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाके के लोगों को गंगा का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट कर दिया गया है।
पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी–
पांच जिलों में आज भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जबकि, हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।

Share
Now