कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभुकों को दी गई राशि

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी में कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया। जिला मुखिया संघ के महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत पन्द्रह लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया।इसमें मृतक मोहम्मद मुर्तुज वार्ड नंबर 13,हसीना खातून वार्ड नंबर 12, राजेश शाह वार्ड नंबर 11,पार्वती देवी वार्ड नंबर 11,सुनीता देवी वार्ड नंबर 6,नरेश तांती वार्ड नंबर 6,रामबदन महतो वार्ड नंबर 6,वकील सहनी वार्ड नंबर 9,रामउदगार सहनी वार्ड नंबर 5,मो रहमान वार्ड नंबर 12,मंगली देवी वार्ड नंबर 1,राणा महतो वार्ड नंबर 8 सहित अन्य लाभुकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि वितरित की गई।इस दौरान उप मुखिया विजय साहनी,पंचायत सचिव सुनील कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, वार्ड सदस्य मो सलमान, शत्रुघ्न कुमार,विजय कुमार,मंजू भारती,अर्चना कुमारी,सुधीर कुमार रजक,रूपा देवी,महेश महतो,सुधीर कुमार, मुरारी कुमार,सुनीता देवी आदि मौजूद थे।

Share
Now