चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है. दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है
नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में पकड़ लिया गया है। वह हाल ही में एंटीगुआ और बरबुडा से लापता हो गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल का यलो नोटिस जारी किया गया था। एंटीगुआ और बरबुडा के अनुरोध पर जारी यलो नोटिस के बाद डोमिनिका की पुलिस ने चोकसी को मंगलवार रात पकड़ लिया। चोकसी एंटीगुआ और बरबुडा की नागरिकता लेने के बाद 2018 से वहां रह रहा था।
2018 में हो गया था फरार
बता दें कि इंटरपोल द्वारा यलो नोटिस लापता लोगों का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है। चोकसी को अब एंटीगुआ और बरबुडा की रायल पुलिस फोर्स को सौंपने का प्रयास किया जा रहा है। मेहुल चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में वांछित है। भारत में अपने खिलाफ चल रहे मामले को देखते हुए वह जनवरी, 2018 में फरार हो गया था।
परिवार ने ली राहत की सांस
मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने एएनआई को बताया कि मैंने उनके परिवार से बात की है। वे खुश और राहत महसूस कर रहे हैं कि अब मेहुल चोकसी का पता चल गया है। उनसे बात करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके कि वह डोमिनिका कैसे पहुंचे…
रविवार से था लापता
उसके पास कैरेबियाई देेश की नागरिकता भी थी। एंटीगुआ पुलिस केे मुताबिक उसको आखिरी बार रविवार को उसकी कार में देखा गया था। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर उसकी कार बरामद कर ली लेकिन चोकसी का कोई पता नहीं चल सका था। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी मंगलवार को तस्दीक की थी कि हीरा कारोबारी रविवार से लापता है
सीबीआइ भी कर रही थी सत्यापन
चोकसी के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही सीबीआइ भी औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों के जरिये मामले का सत्यापन करने में जुट गई थी। सीबीआइ ने इंटरपोल से भी इस सिलसिले में संपर्क साधा था। इंटरपोल सीबीआइ के अनुरोध पर चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी कर चुका है।
नीरव के प्रत्यर्पण की भी तैैयारी
एंटीगुआ पुलिस के मुताबिक, लापता होने से पहले चोकसी को आखिरी बार रविवार को उसकी कार में देखा गया था। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर उसकी कार बरामद कर ली थी, लेकिन चोकसी का कोई पता नहीं चल सका था। बताते चलें कि चोकसी के साथ उसका भांजा नीरव मोदी भी पीएनबी घोटाले में वांछित है। नीरव इस समय लंदन की जेल में है और भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रही है।