संभल में संग्राम हिंसा में चार लोगों की मौत पुलिस की बड़ी नाकामी!अब सांसद और विधायक के बेटे पर FIR….

सम्भल में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद, और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शहर में बस एक-दो दुकाने ही खुली हुई हैं क्योंकि हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहें हैं ,मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है।आपकों बता दें कि सभी दिग्गज नेता संभल विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप करने की मांग भी कर रहे हैं। क्योंकि यह घटना शाही जमा मस्जिद के पास हुई, जहां पुलिस ने एक सर्वेक्षण किया था।

वहीं इस घटना के बाद सम्भल के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Share
Now