पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अस्पताल में भर्ती- यह रही वजह…

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में एडमिट कराया गया है। हरसिमरत कौर बादल का कोरोना टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्हें इमरजेंसी वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया है। वो फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 

हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। वो केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने केंद्र के नए कानूनों को किसानों के साथ बड़ा धोखा बताया था। इतना ही नहीं सुखबीर बादल ने अकाली दल के NDA से अलग होने का ऐलान करते हुए पंजाब के चुनावों में अकेले लड़ने की बात कही थी।

Share
Now