पूर्व PM की पोती ने देहरादून पुलिस प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप !कई अधिकारियों को घेरा ! PMO से मांगी मदद….

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा सिंह और उनके पति अरकेश सिंह नारायण का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया है. जिसके बाद गृह मंत्रालय से लेकर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है. अद्रीजा का आरोप है कि उत्तराखण्ड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार और उनके जेठ कलकेश सिंह की दोस्ती की वजह से पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है और उनकी गुहार को नहीं सुना जा रहा है.

अद्रीजा का कहना है कि देहरादून पुलिस ने उनकी मदद नहीं की और सुरक्षा प्रदान नहीं की है. इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से गुहार लगाई है कि उनकी और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

घर में नहीं घुस सकी थीं अद्रीजा

दरअसल, अद्रीजा का आरोप है कि 13 मई को वह बाहर गई थी. जब घर लौटी तो कर्मचारियों ने अरकेश नारायण के कहने पर घर में ताला लगा दिया. 40-45 मिनट बाद किसी तरह वह घर के अंदर घुस सकीं. आजतक से बातचीत में अद्रीजा ने बताया कि उन्होंने 13 मई को राजपुर थाना पुलिस को मदद करने के लिए कई बार फोन किए, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी.

अद्रीजा के मुताबिक, उन्होंने डीजीपी से भी गुहार भी लगाई थी. पुलिस अधिकारियों को अपनी परेशानी बताने के बाद भी उन्हें मदद नहीं और वह राजपुर रोड स्थित घर में नहीं जा पा रही हैं. अद्रीजा का कहना है कि राजपुर रोड स्थित घर में रहने के लिए उन्हें कोर्ट से अनुमति मिली है. उनका तलाक नहीं हुआ है इसलिए उन्हें उस घर (ससुराल) में रहने की अनुमति है.

अरकेस सिंह से हुई थी अद्रीजा की शादी

पूर्व पीएम की पोती अद्रीजा सिंह की शादी ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन सिंह देव के पोते अरकेश सिंह से 2017 में हुई थी. अरकेश सिंह ओडिशा के बालागीर से पूर्व सांसद और मंत्री अनंग उदय सिंह देव के बेटे हैं. उनका एक घर देहरादून के राजपुर क्षेत्र में है. बीते कुछ समय से अद्रीजा और अरकेश सिंह इसी मकान में रह रहे हैं.

अद्रिजा और अरकेश के बीच विवाद चल रहा है और मामला तलाक तक आ गया है. अद्रीजा सिंह की शिकायत के मुताबिक, उत्तराखण्ड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार और उनके जेठ कलकेश सिंह की दोस्ती की वजह से पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है और उनकी गुहार को नहीं सुना जा रहा है.

Share
Now