यूपी पुलिस द्वारा पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का घर घेराव,पुलिस पर हमला करने का है आरोप………

यूपी में पुलिस के जवानों ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर को घेर लिया है। राजधानी लखनऊ के गोमतीगनर में अमिताभ ठाकुर के घर के चारों ओर पुलिस बल लगाया गया है।


ये मामला दरअसल कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर हमला करने का है। बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ कन्नौज मंडी पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट और अभद्रता की है।

अमिताभ ठाकुर ने गुरूवार को डीजीपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया था क्योंकि महीनों बीत जाने के बावजूद बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।

बता दें कि पिछले महीने 2 जून को पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था। उस रात सदर कोतवाली की मंडी समिति पुलिस चौकी में बंद एक व्यक्ति को छुड़ाने के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है जिसमें बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक भी शामिल हैं।


वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों की पिटाई को लेकर यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सीएम योगी को लताड़ लगाई थी। वहीं, कन्नौज सांसद ने अपने ऊपर केस दर्ज होने को लेकर जिले की पुलिस पर विपक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था।

Share
Now