बढ़ती मंहगाई व कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व CM हरीश रावत- निकाली झोटा बुग्गी यात्रा…

रुड़की
से मांगेराम गौर की रिपोर्ट

पिछले काफी दिनों से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम उत्तराखंड हरीश रावत लगातार केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं और लगातार सड़कों पर जाकर जनता के बीच लोगों में कृषि विरोध को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं और प्रदेश के कोने कोने तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद सरकार तीन काले कानूनों को किसानों पर बल पूर्वक थोपना चाहती है। कहा कि उत्तराखंड राज्य में एक हजार करोड़ रुपये किसानों का गन्ना बकाया चल रहा है।
लंढौरा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसान संकल्प एवं झोटा बुग्गी यात्रा निकाली। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद सरकार ने तीन काले कानून पास किए है। जिसे किसानों ने पूरी तरह नकार दिया है। लेकिन केंद सरकार काले कानूनों को बल पूर्वक थोपना चाहती है। जो सरकार लोकतंत्र का आदर नहीं करती उसके लिए जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ता है।

पूर्व सीएम ने कहा कि चार साल पहले हमारी सरकार ने जो गन्ना मूल्य घोषित किया था। उसके बाद अभी तक उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा सरकार ने गन्ना खरीद मूल्य में एक पैसे की बढ़ौतरी नहीं की है। कहा कि उत्तराखंड राज्य के किसानों का एक हजार करोड़ रुपया गन्ना बकाया चल रहा है।

कहा कि मंगाई चरम पर है। पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। आरोप लगाया इसका लाभ केंद सरकार अडानी और अंबानी को पहुंचा रही है।

केंद सरकार एमएसपी और मंडियां खत्म कर सरकारी तंत्र को समाप्त करना चाहती है। ऐसा करने पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें बंद हो जाएगी। जिससे गरीबो को मिलने वाला लाभ भी समाप्त हो जाएगा। इससे फसलो का उत्पादन उद्योगपति के हाथों में चला जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद सरकार हम दो हमारे दो की सरकार है।

यात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत विधायक ममता राकेश वीरेंद्र सिंह रावत और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद रहे

Share
Now