पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत…

ऑस्ट्रेलिया  के दिग्गज ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स  की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि साइमंड्स की कार टाउंसविले के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें उनकी मौत हो गई. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साइमंड्स इसी शहर में रह रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस अब इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.एंड्रयू साइमंड्स ने का जन्म 9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था वो 46 साल के थे.     

क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज के पास शनिवार देर रात यह हादसा हुआ. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि साइमंड्स की कार एलिस रिवर के ब्रिज से निकलकर नीचे गिरी वो खुद ही कार चला रहे थे. इमरजेंसी सर्विसेज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन चोट ज्यादा लग जाने की वजह से उनकी मौत हो गई. फॉरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ. उनके परिवार ने दुखद खबर की पुष्टि करने के लिए एक बयान जारी किया और गोपनीयता की मांग की. 

कई विवादों में रहे हैं एंड्रयू साइमंड्स 

साइमंड्स काफी विवादों में रहे, एक बार टीम मीटिंग में शामिल होने के बजाए वो मछली पकड़ने चले गए. फिर एक पब में उनका झगड़ा हो गया. 2009 में शराब पीकर मस्ती करने पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया था. इसके अलावा तत्कालीन CEO मैल्कम स्पीड से कॉन्ट्रेक्ट मीटिंग के लिए साइमंड्स नंगे पैर और काऊबॉय हैट पहनकर पहुंच गए थे. इसके अलावा आईपीएल के पैसों को लेकर साइमंड्स और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बीच विवाद हुआ था.बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन थे साइमंड्स एंड्रयू साइमंड्स के माता-पिता कैरेबियन और डेनिसा मूल के रहने वाले थे. लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया के केन और बारबरा नाम के दंपति ने साइमंड्स को गोल लिया था. वो बॉलीवुड फिल्मों के काफी शौकीन थे उन्होंने बिग बॉस सीजन 5 और पटियाला हाउस में काम किया था. 

Share
Now