Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

तुगलकपुर स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव!

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर

बुधवार को पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में वन महोत्सव के अवसर पर वन विभाग के साथ मिलकर विद्यालय में पौधारोपण किया गया! इस अवसर पर आदित्य सोनकर वन रेंज अधिकारी के निर्देशन में वन दरोगा देवेंद्र कुमार ,प्रवीण कुमार,ग्राम प्रधान अनिल गौतम और प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के द्वारा विद्यालय में जामुन ,अगस्त ,सहजन, शीशम , आंवला,नीम आदि के पेड़ लगाए गए! इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा है इसी से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिससे हम सांस लेते हैं इसलिए पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का लगाना बेहद जरूरी है इसलिए आज हम सब प्रण करते हैं कि हम सब एक-एक पेड़ अपनी अपनी माता के नाम पर लगाएंगे और उसके बड़ा होने तक उसकी देखभाल और रक्षा करेंगे। इस अवसर पर सहायक अध्यापक रूबी ,सपना वनरक्षक दीपक सिंह सुमित कुमार सोहनवीर नितिन एवं छात्र छात्राएं वर्तिक राधिका आरुषिका दुर्गा सुहाना राधिका गर्ग आसिफा इकरा,अंजनी, नंदिनी,नीतिका,अलीशा,मोहित,कोशिंदर,वंश,आयुष ,आर्यन, वर्ष्णा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now