तीर्थ पुरोहित और ब्राह्मणों के सम्मान के लिए कांग्रेस कदम से कदम मिलाकर साथ..

आज गांधी पार्क देहरादून में देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथधाम में राज्य के कैबिनेट मंत्री द्वारा ब्राह्मण समाज के तीर्थपुरोहित पंडित संजय शुक्ला जी के साथ दुर्व्यवहार किए जान के विरोध और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। सरकार का कार्य है कि जनता का संरक्षण करें। दबंगता से जनता का उत्पीड़न करना कोई कार्य करने का तरीका नहीं है। क्या उन्हें ऐसी सरकार चाहिए कि जो सड़क पर उनसे मारपीट करें या उनको ऐसे लोग सरकार में चाहिए, जो सदन में बैठकर उनके विकास की योजनाएं बनाएं।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष Pritam Singh , पूर्व विधायक RAJKUMAR , पंडित सुबासचन्द सतपति,विजय जोशी, अनुराग गौड़, विपुल नोटियाल,मधुसूदन सुन्दरिताल,पंडित रामप्रसाद गौतम,पंडित थानेश्वर उपाध्यय ,शशि शर्मा,अरुण शर्मा,ललित शर्मा,राजेश शर्मा ,नागेश रतूडी,अवदेश पंत,शशि शर्मा,अमित गोदियाल,संजय शर्मा,वासु वशिष्ठ,मनोज नवानी,अवदेश पन्त,नवीन जोशी,सागरदेव ध्यानी,प्यारेलाल जगूड़ी,गंगाधारन जोएल,सुमितरंजन शर्मा,विचित्र शर्मा,रमेश मिश्रा,संजय मिश्रा,पुनीत सिंह,राजू बहुगुणा,राजीव पुंज,राजेश शर्मा,विकास,राजेश शर्मा,नीरज,उमेश कौशिक,विनय शर्मा,अवदेश शर्मा,अजय प्रताप,सोमदत्त शर्मा,अनिल गोस्वामी,प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Share
Now